ॐ सत नमो आदेश श्री नाथजी गुरूजी को आदेश आदेश आदेश
जब तक संतो में एकता नहीं होगी तब तक संतों पे आक्षेप लगते रहेंगे । विदेशी
नीतियाँ अपने कूटनीति से संतों एवम भारतीयों के मध्य अलगाव करते रहेंगे ।
फुट डालते रहेंगे ।संत ही संत को पूर्ण रूप से जानते हैं । पर आजकल के वातावरण एवं श्रेष्ठता
को दर्शाने हेतु एवं धन लोलुपता संतो को इर्ष्य भाव में जकड़ती जा रही है ।आज संत एवं साधक समाज एक दुसरे पर भरोसा क्यों नहीं कर रहा है । किसी भी
संत पर आक्षेप लगा और सारा संत समाज उसके विरुद्ध हो जाता है ।
यह कैसा वातावरण का निर्माण हो रहा है । किसी संत पर कोई आक्षेप लगने पर दुसरे संत अपने अपने कार्य में ऐसे लगे रहते हैं जैसे उस क्रिया से अनभिग्य हों ।एक संत की बदनामी सम्पूर्ण संत समाज को बदनाम करती है । अगर सनातन धर्म के अनुयायी एकता नहीं दर्शाते हैं और दुसरे समाज हमारे मध्य में फुट डाल कर संतों को बदनाम करेंगे तो श्रद्धा की हत्या होगी ।
अलख आदेश ।।।
यह कैसा वातावरण का निर्माण हो रहा है । किसी संत पर कोई आक्षेप लगने पर दुसरे संत अपने अपने कार्य में ऐसे लगे रहते हैं जैसे उस क्रिया से अनभिग्य हों ।एक संत की बदनामी सम्पूर्ण संत समाज को बदनाम करती है । अगर सनातन धर्म के अनुयायी एकता नहीं दर्शाते हैं और दुसरे समाज हमारे मध्य में फुट डाल कर संतों को बदनाम करेंगे तो श्रद्धा की हत्या होगी ।
अलख आदेश ।।।
No comments:
Post a Comment