Friday, 13 February 2015

अनर्गल विचार

                              ॐ सत नमो आदेश श्री नाथजी गुरूजी को आदेश आदेश आदेश 

                              साधक अक्सर कहते हैं कि साधना के मध्य अनेक अनर्गल विचार आते हैं । अलग अलग भाव आते हैं जिनका कोई सरोकार नहीं होता है ।
                           साधना के मध्य आने वाले भाव उनके अन्तः मन में छिपे हुए भाव ही होते हैं । जो साधना के मध्य में सफाई का काम करते हैं । जो भाव एक बार आ गए वो दुबारा नहीं आते । अगर आते हैं तो सफाई बाकी रह गयी होती है । अतः साधक साधक को साधना के मध्य आने वाले भावों से घबराना नहीं चाहिए । अपितु सफाई समझ कर इष्ट को समर्पित हो जाना चाहिए ।
अलख आदेश ।।।

No comments:

Post a Comment