ॐ सत नमो आदेश श्री नाथजी गुरूजी को आदेश आदेश आदेश
औघड़ वाणी: एक साधक का उद्देश्य अपने पात्र को पूर्ण रुपेन भरना होना चाहिए ।
जब पात्र पूर्णतः भर जाए तब दीक्षा या सहायता का उद्देश्य लोक कल्याण के
लिए होना चाहिए । जब आपका घड़ा भर जाएगा तभी आप किसी और की प्यास तृप्त कर
पाओगे । जब धन जरुरत से ज्यादा होगा तभी किसी की सहायता कर पाओगे ।
अन्यथा सामने वाला प्यासा रह जायेगा और असंतुष्ट रह जायेगा ।
अलख आदेश ।।।
अन्यथा सामने वाला प्यासा रह जायेगा और असंतुष्ट रह जायेगा ।
अलख आदेश ।।।
No comments:
Post a Comment