ॐ सत नमो आदेश श्री नाथजी गुरूजी को आदेश आदेश आदेश
अघोर प्रेम की व्याख्या आँखों से होती है । कर्म और वाणी की व्याख्या तो
बंधन युक्त होती है । कर्म और वाणी दिखावट पूर्ण है । पर आँखों से व्यक्त
प्रेम को इष्ट और गुरु ही समझ सकते हैं ।चमकती हुई आँखें । अश्रु पूर्ण दृष्टि प्रेम की गहनता को दर्शाती है ।वाणी और कर्म प्रधान व्याख्या में रिझाने का कार्य सर्वोपरि होता है ।
दर्शाने की भावना महत्वपूर्ण होती है । कभी एक दर्शन भी गुरु को शिष्य के
ह्रदय में उठी हुई भावना को सम्पूर्ण रूप से व्यक्त कर जाती है । और कभी
सम्पूर्ण श्लोकों का पाठ भी भाव को व्यक्त नहीं कर पाती ।आँखें तो ह्रदय की वाणी कहती हैं ।
अलख आदेश ।।।
No comments:
Post a Comment